"Hindi Shayari 2021, New Hindi Shayari"
"जिंदगी का अब ये उसूल किया जाय।
मोहब्बत में धोखा कुबूल किया जाय।
उस पर भरोसा करके ,
ये क्या एक और भूल किया जाय।"
"ख्याल बुरा ही सही ,आने तो दे।
ये जिन्दगी का रंगमंच है, यहां खेल मौत का रचाने तो दे।
और तू इंतजार कर रहा है मेरी मौत का ,
मर भी जाऊंगा,पहले कफन खरीदकर लाने तो दे।"
"आज उठा हूं सुबह तो बड़ा सुकून आया है।
वैसे तो रोज बहते हैं झूठे अश्क मेरी आंखो से ,
पर आज पहली दफा सोच कर अपने ख्वाबों को,
मेरी आंखो से खून आया है।"
रंगो की बौछार नहीं, नज़रो की इनायत ही काफी है..!!
होने को सुर्ख़ ये गाल, तेरा एक ख्याल ही काफी है...!!
"तुम्हारी सोच जो भी हो
मैं उस मिजाज का नहीं
मुझे वफ़ा से बैर है…..
ये बात आज की नहीं...."
"बस इतना ही है मुझे तुमसे कहना
बड़ी अच्छी हो तुम .. ख्याल रखा करो अपना"
1 टिप्पणियाँ
very nice Shayari
जवाब देंहटाएं