मुझे उड़ने से ये परिंदे क्या रोकेंगे...
रही बात मेरे दुश्मनों की,......
वो तो कुत्ते हैं, जो बेवजह भोकेंगे |
मैं अपने साथ जज्बों की जमात लेकर आया हूँ |
बुलंद हौसलों की बारात लेकर आया हूँ |
और तुम जरा आँख नीचे करके बात करो,
मैं लिखकर तुम्हारी औकात लेकर आया हूँ |
नौकरी के लिए किसी के आगे सिर नहीं झुकायेंगे हम |
कामयाब जब भी होंगे; अपनी कलम से होंगे,......
कामयाबी के लिए किसी के पैर नहीं दबायेंगे हम |
मैंने ऐसे लोग भी देखें है,जो चेहरे से गोरे हैं
पर दिल के काले भी,
जरा सब्र करो मेरी जान.....
अब पैसे भी आयेंगे और पैसे वाले भी |
3 टिप्पणियाँ
Bhut khub
जवाब देंहटाएंShandar 👌👌
जवाब देंहटाएंWow it is fantastic post you have shared with us.
जवाब देंहटाएं>silence quotes
tears quotes
Jal Sanrakshan in Hindi Essay
Hindi Quotes