Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Attitude Shayari .



मुझे उड़ने से ये परिंदे क्या रोकेंगे...  


रही बात मेरे दुश्मनों की,......


वो तो कुत्ते हैं, जो बेवजह भोकेंगे |  




मैं अपने साथ जज्बों की जमात लेकर आया हूँ |                   


बुलंद हौसलों की बारात लेकर आया हूँ |


 और तुम जरा आँख नीचे करके बात करो,


 मैं लिखकर तुम्हारी औकात लेकर आया हूँ |  





मुझे मंजिल नहीं ;...... मुझे तो कामयाबी पानी है | जरा सब्र करो मेरे दोस्तों,... अभी तो आसमां को उसकी औकात दिखानी है |



नौकरी के लिए किसी के आगे सिर नहीं झुकायेंगे हम |


कामयाब जब भी होंगे; अपनी कलम से होंगे,......      


कामयाबी के लिए किसी के पैर नहीं दबायेंगे हम |






मैंने ऐसे लोग भी देखें है,जो चेहरे से गोरे हैं 


पर दिल के काले भी,                 


जरा सब्र करो मेरी जान.....


अब पैसे भी आयेंगे और पैसे वाले भी | 








एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ