नशीली आंखों में कुछ बिखरे ख्वाब लिए ,
निकल पड़ा हूं अंधेरी सड़क पर गुरुर का मशाल लिए !!
Some scattered dreams in intoxicating eyes,
I have set out on the dark road with the torch of pride!!
लिए फिर रहा हूं बोझ अपनी नाकामी का,
शायर.....
डिग्रियां सारी मेरी बेकार रह गईं।।
I am carrying the burden of my failure,
Poet.....
All my degrees remained useless.
मेरे चाहने वालों ने भी क्या खूब आजमाया है,
मेरी शख्सियत से पहले , मेरी औकात का पता लगाया है।
वो भी छोड़कर चले गए जिन्होंने बात बात पर गले लगाया है ,
हुआ बस यूं था की मैंने मजाक में खुद को कंगाल बताया है ।।
What a lot my loved ones have tried,
Before my personality, my status has been ascertained.
Those who have embraced each other have also left behind,
It just happened that I jokingly called myself poor.
निकल पड़ा हूं अंधेरी रात मे सुनी सड़क पर , मशाल हाथ में लिए हुए।
या तो कामयाबी का सूरज निकले,
या फिर उम्मीद का हाथ जले ।।
I have set out on the road in the dark night, with torch in hand.
Either the sun of success rises,
Or else the hand of hope gets burnt.
तू खुसबू किसी गुलाब कि ,
मैं बोतल किसी शराब का ।
तुम जुग्नुओं सी चमकने वाली,
मैं यार हूं महताब का ।।
You smell like a rose
I bottle of some wine.
You shine like fireflies,
I am a friend of Mahtab.
अब अपने गम खुद ही छुपा लिया करता हूं।
पूछने पर सब खैरियत बता दिया करता हूं।
लाखों गम है सीने में,
मगर महफिलों में सबको हंसा दिया करता हूं।।
Now I hide my sorrows myself.
I tell everything well when asked.
Millions of sorrows are in the chest,
But I make everyone laugh in gatherings.
0 टिप्पणियाँ